ई-डिस्टिक मैनेजर (संविदा) भर्ती सूरजपुर, छत्तीसगढ़, अंतिम तिथि : 16-11-2020

ई-डिस्टिक मैनेजर (संविदा) भर्ती सूरजपुर, छत्तीसगढ़, अंतिम तिथि : 16-11-2020

District Surajpur Recruitment – Chhattisgarh

कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर छत्तीसगढ़

ई-डिस्टिक मैनेजर (संविदा) भर्ती सूरजपुर, छत्तीसगढ़

E-District Manegar  Samvida Bharti Surajpur -2020

Offline Apply Date : 27-10-2020 to 16-11-2020

जिला सूरजपुर में ई-डिस्ट्रिक्ट मिशन मोड परियोजना के अंतर्गत District e-Governance Society (DEGS) द्वारा ई डिस्टिक मैनेजर के रिक्त पद पर संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है जो आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर दिनांक 16/11/2020 तक आमंत्रित किए जा सकते हैं आवेदन पत्र को रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं लिफाफे के ऊपर में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पद हेतु आवेदन लिखा होना चाहिए। आजम के साथ आवश्यक क्वालिफिकेशन तथा साथ में सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।उक्त पद हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप माताओं एवं शर्तें आदि का विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन पीडीएफ को जरूर देखें जो नीचे लिंक में दिया गया है।

महत्वपूर्ण तारीख :- 

ऑफ़लाइन आवेदन जमा करने के लिए दिनांक: 27-10-2020
ऑफ़लाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 16-11-2020

पात्रता की शर्तें

  • आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2020 को 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता BE/B.Tech(CS/IT/E&T)MCA मैं कुल 60 प्रतिशत से अधिक अंक होना अनिवार्य होगा।
  • अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा का ज्ञान अनिवार्य है।
  • IT /E- GOVERNANCE क्षेत्र में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।
  • जिले के निवासियों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • पद हेतु मासिक संविदा वेतन एक मुश्त रुपए 23500/- मात्र होगा तथा नियुक्ति अवधि नियुक्ति दिनांक से 1 वर्ष की समयावधि के लिए होगी। आवश्यकता होने पर समयावधि बढ़ाई जा सकती है । तथा कार्य संतोष पूर्ण न होने पर कार्य अवधि समाप्त भी किया जा सकता है।
  • अपूर्ण आवेदन तथा निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

पदनाम – ई डिस्टिक मैनेजर (संविदा) -01 पद आरक्षित।

सेवा श्रेणी- संविदा पर (नियुक्ति 3 वर्ष के अनुबंध पर होगी)

संविदा वेतनमान –
प्रथम वर्ष- प्रतिमाह वेतन – 23500/-
द्वितीय वर्ष- प्रतिमाह वेतन – 26500/-
तृतीय वर्ष- प्रतिमाह  वेतन – 28500/-

चयन का आधार-

  • शैक्षणिक योग्यता में – 50%
  • E district परियोजनाओं में दो या दो से अधिक वर्ष के कार्य अनुभव पर – 20 अंक
  • साक्षात्कार में – 30%
  • कुल – 100%
  • कुल 100 अंक पर प्राप्त मेरिट के आधार पर चयन की प्रक्रिया की जाएगी।

Notification & Offline Form – Click Here

Official Website –  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »