New Collage Admission 2021-22 Sggcg.in Surguja Ambikapur

Admin
By -
0

 


SANT GAHIRA GURU VISHWAVIDYALAYA, SURGUJA AMBIKAPUR(C.G.)

Sggcg.in

सत्र 2021-22

Apply Date :- 02/08/2021 से 16/08/2021 तक 

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर छत्तीसगढ़ स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया दिनांक 02/08/2021 से 16/08/2021 तक निर्धारित की गई है जो छात्र विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं वे विश्वविद्यालय के होटल पर जाकर पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे ।

  • पंजीयन शुल्क रुपए 48/-
    एवं प्रवेश छात्रों से ही नामांकन शुल्क 120/- जमा करना होगा

सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया निम्नानुसार है :-

1. सत्र 2021-22 सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन प्रवेश पंजीयन एवं आवेदन दिनांक 02.08.2021 से दिनांक 16.08.2021 तक निर्धारित है।

2. महाविद्यालयों के लिए निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन प्रवेश पंजीयन एवं आवेदन करने वाले आवेदकों की सूची में से पाठ्यक्रम / विषय समूह के लिए उपलब्ध सीट संख्या अनुसार मेरिट / चयन सूची जारी करने की तिथि दिनांक 17.08.2021 को प्रातः 11: 00 बजे से होगी।

3. प्रवेश प्रक्रिया में मेरिट / चयन सूची में स्थान प्राप्त करने वाले आवेदकों के नाम पोर्टल में ऑनलाईन करने के लिए Add to Merit करने और उनके पंजीयन मोबाईल नम्बर पर पोर्टल के माध्यम Send SMS करने की तिथि दिनांक 17.08.2021 को प्रातः 11:00 बजे से दिनांक 19.08.2021 को रात्रि 11: 59 बजे तक रहेगी।

4. महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न करने और प्रवेशित छात्र-छात्राओं की यूजर आई.डी. को पोर्टल में Verified and Admitted लॉक करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 31.08,2021 तक रहेगी।

Official Website 

Addmision Link 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)