CG Police Recruitment 2021 Vacancy -975, Last Date: 31/10/2021

CG Police Recruitment 2021  Vacancy -975, Last Date: 31/10/2021

Chhattisgarh Police

 New Recruitment -2021

Total Post        :  975

कृपया ध्यान दें – इस फॉर्म को ऑनलाइन के  माध्यम से भरें . छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग के द्वारा  छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमाण्डर कुल 975 रिक्त पदों को भरने की अनुमति प्रदान की गई है। उक्त पत्र के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमाण्डर के पदों की पूर्ति हेतु राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर दिनांक 01/10/2021 से 30/10/2021 ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा सकेंगे ।

नोट:- जिन अभ्यर्थियों व्दारा पूर्व में विज्ञापन दिनांक 23.08.2018 के तारतम्य में ऑनलाईन आवेदन किया है, उन्हें नवीन फॉर्मेट में पुनः ऑनलाईन आवेदन करना होगा, परन्तु उनसे दुबारा आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा And Full Details For Notification Pdf.

Fees :- 

  • ST/SC – 200
  • GEN../OBC/OTHER – 400

Important Date :- 

Start Date : 01/10/2021

End Date:-      30/10/2021  , 5:00 Pm

Age:- 21 to 34 Years And Full Details For Notification Pdf.

Qualification :-

 

  •  सूबेदार/ उप निरीक्षक /उप निरीक्षक (विशेष शाखा ) एवं प्लाटून कमाण्डर पद हेतु उम्मीदवार को किसी – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है।
  • उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह ) एवं उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन वस्तावेज) पद हेतु शासन व्दारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के साथ स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है।
  •  उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) पद हेतु शासन व्दारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर एप्लीकेशन – (बीसीए) / वीएससी (कम्प्यूटर) में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है।
  • उप निरीक्षक (रेडियो) पद हेतु – शासन व्दारा किसी मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक/ इलेक्ट्रिकल टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 03 वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्राप्त होना अनिवार्य है।

नोट :- निर्धारित शैक्षणिक अर्हता आंवेदन भरने की अंतिम तिथि को अवश्य होनी चाहिए।

शारीरिक अर्हता :- सभी वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी तथा सभी वर्ग की महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 153 सेमी होना अनिवार्य है। पुरूष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाये 81 सेमी तथा फुलाने पर 86 सेमी होना अनिवार्य है। सीना फुलाने एवं विना फुलाने में कम से कम 5 सेमी का अंतर होना आवश्यक है, महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता से मुक्त होंगी। अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से दिव्यांग नहीं होना चाहिए, नॉक-नी, फ्लेट फुट नहीं होना चाहिए। उम्मीदवार को आँखों से संबंधित कोई रोग नहीं होना चाहिए। आँखों की दृष्टि बिना चश्मे के एक आँख से 6/6 तथा दूसरी आंख की बिना चश्मे की 6/9 से कम नहीं होना चाहिए। मुख्य रंगों में भेद करने में अभ्यर्थी को सक्षम होना चाहिए And Full Details For Notification Pdf.

Post Details :

  • सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह), उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज),उप निरीक्षक (कम्प्यूटर), उप निरीक्षक (रेडियो) And Full Details For Notification Pdf.

Notification  pdf

Online Form Link 

Official Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »